हिन्द के सितारा Hind Ke Sitara गीत – पंचायत 3 (Panchayat 3) वेब सीरीज 2024
चर्चित भारतीय वेब सीरीज पंचायत का तीसरा भाग ( Panchayat 3 ) अमेज़न प्राइम पर जबसे रिलीज हुआ हैं इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ हैं। सीरीज के सभी किरदारों ने अपने - अपने रोल में जान फूँक दिया हैं। चाहे सचिव जी के रोल में जितेंद्र कुमार हो या फुलेरा ग्राम पंचायत की प्रधान मंजू देवी ( नीना गुप्ता ) हो……..अथवा फैजल मालिक हो, जिनका कैरेक्टर प्रह्लाद चा अदाकारी में कोसों आगे निकल गया है। हर किरदार ने मानो ठान लिया था कि दर्शकों को कहीं से भी निराश नहीं होने देना हैं।
इसी कड़ी में इस बार पंचायत के निर्माताओं ने सीरीज में एक पारम्परिक गीत का जबरदस्त संयोजन किया हैं, जो ना सिर्फ भारतीय मिट्टी की खुशबू बयान करता हैं वरन इसने आते ही सोशल मिडिया पर तहलका मचा दिया हैं,सो इस गीत के लिखित रूप को हम यहां प्रदर्शित कर रहे हैं जिसको अपनी मधुर सुर से सजाया हैं श्री मनोज तिवारी जी ने .